इंटरनेट कनेक्शन के न होने पर डिजिटल पेमेंट में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए आरबीआई ने सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत बिना इंटरनेट के कार्ड और मोबाइल के द्वारा एक बार में 200 रुपये तक की राशि का भुगतान किया जा सकता है। भविष्य में यह राशि बढ़ाए जाने की भी उम्मीद है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना 31 मार्च 2021 तक चलेगी।
इस सुविधा से इंटरनेट की कम कनेक्टिविटी वाले स्थानों में लोगों को लाभ मिलने के साथ ही डिजिटल लेन-देन को भी बढ़वा मिलेगा। इसके तहत कार्ड, वॉलेट या मोबाइल उपकरणों या अन्य माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं। जिसमें वेरिफिकेशन की भी कोई जरूरत नहीं होगी। शिकायतों के समाधान के लिए नियम आधारित और पारदर्शी व्यवस्था होगी। जिसमें मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश न के बराबर होगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post