हमारा ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो। इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी। बेखौफ बदमाश अब लूट के बाद मोबाइल का स्विच ऑफ नहीं करते बल्कि पीड़ितों के परिजनों को भविष्य में फ़ोन ना करने की हिदायत देते हैं। ऐसे ही एक मामले में बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल लूटकर पीड़ित की माँ को जानकारी दी कि मोबाइल चोरी हो गया है, अब फ़ोन मत करना।
शालीमार गार्डन में रहने वाले रवि सक्सेना राजमिस्त्री का काम करते है। रविवार दोपहर छाबड़ा चौक पर रवि ई रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। रवि के पिता जितेंद्र कुमार ने बताया कि रवि रक्षा बंधन के अवसर पर फिरोजाबाद बहन से मिलने जा रहा था। वह अपनी मां हीरामनी से फोन पर बात कर रहा था। जितेंद्र का आरोप है कि इसी बीच बाइक से आए दो बदमाश पेट पर चाकू लगाकर रवि का मोबाइल लूटकर दिल्ली-वजीराबाद रोड़ की तरफ फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे थे। इस दौरान रवि की मां ने दोबारा फोन किया तो बदमाशों ने कहा कि मोबाइल चोरी हो गया है अब दोबारा फ़ोन मत करना। उन्होंने बताया कि घटना होने के बाद पुलिस सहायता नंबर पर मामले की शिकायत की है।साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शीघ्र ही।बदमाशों का पता लगाया जाएगा।
Discussion about this post