हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने या फारवर्ड करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। पुलिस का साफ कहना है कि इस प्रकार का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह है पुलिस की चेतावनी
कृपया आप सभी को अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )व्हाट्सप्प या फेसबुक पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है । यह भी देख लें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें।
ग्रुप एडमिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे
नोट:- इस प्रकार की facebook/whatsapp पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल इन नंबर पर दें :-
1- इंचार्ज साइबर सेल
? 9634422892
2-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
? 9643322902
3- पुलिस अधीक्षक नगर
? 9643322901
4- पुलिस अधीक्षक अपराध
?9643322905
5- क्षेत्राधिकारी नगर कोतवाली
?9643322906
6- क्षेत्राधिकारी नगर सिहानीगेट
?9643322907
7- क्षेत्राधिकारी नगर इंदिरापुरम
?9643322908
8-क्षेत्राधिकारी नगर साहिबाबाद
?9643322909
9-क्षेत्राधिकारी लोनी
?9643322910
10- क्षेत्राधिकारी सदर
?9643322911
11- क्षेत्राधिकारी मोदीनगर
?9643322912
Integrated Control Room
?9643208942
उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें।
?? गाजियाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर??
Discussion about this post