दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में डीजल के दाम 8 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। डीजल पर लगने वाले वैट में 30 फीसदी की कमी गई है। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए रह गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बकौल केजरीवाल, बीते दिनों से कई लोगों, खासतौर पर व्यापारियों की शिकायत थी कि दिल्ली में डीजल के दाम बहुत ज्यादा है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण को काबू करने के साथ ही अर्थव्यस्था को पटरी पर लाना जरूरी है। उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते हुए काम शुरू करें। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए जॉब पोर्टल पर भी लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है।
इस बीच, देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं आया। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपए प्रति लीटर रहा, वहीं डीजल के दाम 81.94 रुपए प्रति लीटर रहे। इससे पांच दिन पहले सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वैस इस महीने 10 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। अब तक दिल्ली देश में अकेला ऐसा राज्य था जहां डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा था।
साभार : naidunia
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post