मुरादनगर। सावन की पावन शिवरात्रि पर देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्ति के साथ की गई। रविवार तड़के पांच बजे से ही मंदिरों में शिवभक्त हाथों में पूजन की थाली लिए ओम् नमः शिवाय का जाप करते दिखाई दिये। मुरादनगर स्थित श्रीसिद्धपीठ हनुमान मंदिर के शिव धाम, सुरना गाँव स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक जलाभिषेक होता रहा।
श्रीसिद्धपीठ हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, पंचाभिषेक, रुद्राभिषेक किया और मन्नतें मांगी।
मनवांछित फल की कामना
भक्तजन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उद्योग, व्यवसाय, नौकरी, शादी तथा
संतान के लिए प्रार्थना करते दिखाई दिए। इस दौरान ॐ नमः शिवाय व हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे।
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
भोर में मंगला आरती के बाद मंदिरों में भक्तों को दर्शन कराया गया। मुरादनगर के सुराना स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर, डिफैंस कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर समेत अन्य शिवालयों में हर-हर महादेव का जयघोष सुबह से देर शाम तक होता रहा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post