गाजियाबाद। एक ओर देश-दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। वहीं दूसरी ओर संजय नगर के सेक्टर 23 मेें स्थित एम ब्लाॅक में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर रोड पर ठेले लगाए जा रहे हैं। रोजाना सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक यहा सब्जी व फल आदि के ठेलों पर भारी भीड़ इकट्ठा होती है।
गौरतलब है कि लाॅक डाउन के दौरान यहाँ टैम्पू स्टैण्ड पर ये ठेले लगने शुरू हुए थे। वहीं नजदीक ही हाॅटस्पाॅट होने की वजह से कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में यहाँ ग्राहकों की लगने वाली भीड़ कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने वाली साबित हो सकती है।
गाज़ियाबाद के समाजसेवी पंकज गौड़ का कहना है कि सघन आबादी के बजाय यह बाजार किसी बड़े मैदान लगाया जाए। जिससे जीवन और जीविका, दोनों को सुरक्षित रखा जा सके।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post