कोरोना के कहर का आलम यह है कि देश में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहँुच चुकी है। ऐसे में गाजियाबाद के संजयनगर स्थित कोविड-19 अस्पताल में लगे वेंटीलेटर्स बंद पड़े हैं, जिसे गंभीर लापरवाही का मामला माना जा रहा है।
गौरतलब है कि संयुक्त जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाने के दौरान यहाँ 8 वेंटीलेटर लगाए गए थे। वहीं दो मरीजों के लिए वेंटीलेटर जरूरी होने पर संतोष मेडिकल काॅलेज शिफ्ट कर दिया गया। जोकि अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
वहीं, डीएम अजय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर सीडीओ अस्मिता लाल व राज्य पर्यवेक्षक डाॅ. डीके सोनकर द्वारा गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वेंटीलेटर बंद होने के कारण सीएमएस डाॅ. नरेश विज को नोटिस दी गई है।
Discussion about this post