एडीजी राजीव सभरवाल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब मेरठ जोन के सभी जिलों में 55 साल से ज्यादा आयु के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में नहीं लगेगी। ऐसे क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से फेस शील्ड तथा मास्क लगाना होगा। साथ ही संक्रमण की अधिक संभावना वाले क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की रैंडम जाँच की जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते 56 वर्षीय दारोगा बलबीर सिंह की मौत तथा कई पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मेरठ में अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 30 साल की महिला भी शामिल है। वहीं मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है तथा 5 नए मामलों समेत कुल मरीजों की संख्या 536 हो चुकी है। जबकि 102 केस एक्टिव हैं तथा 393 लोग ठीक हो चुके हैं।
Discussion about this post