वायु प्रदूषण कम करने को लेकर गाज़ियाबाद जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जहां एक ओर नगर निगम और विकास प्राधिकरण द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कूड़ा और पराली आदि जला कर वायु प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए EPCA (Environment Pollution Control Authority) गाज़ियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है किन्तु प्रतिबंध के बावजूद कुछ स्थानों पर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को मेरठ रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने तीन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा था। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेशों पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड ने लोकेश गर्ग, मन्नू अग्रवाल व प्रवीण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार क्या तथा तीनों पर एक-एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया।
खबर का असर
सोमवार को ही बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक खाली प्लॉट (नं ई-15) पर लगे कूड़े के ढेर में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी जिससे वातावरण में हानिकारक धुआँ फैलने लगा। लोगों से शिकायत मिलने पर “हमारा गाज़ियाबाद” की टीम वहाँ पहुंची और उसने तुरंत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत जिले के सभी उच्चाधिकारियों को सूचना भेज दी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्लॉट मालिक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 436 व 276 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया और साथ ही 25 हज़ार रुपए जुर्माना भी लगाया।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post