गाज़ियाबाद। गुजरात में आने वाले महातूफान के खतरे को देखते हुए कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ से छह टीमों को आज गुजरात के लिए रवाना किया गया। हिंडन एयर बेस से गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरलिफ्ट की गई।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवाती तूफान बुलबुल बनता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान महा अब और अधिक शक्तिशाली हो गया है। गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई है।गुजरात के कुछ हिस्सों में 6 से 8 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘महा’ के कारण उत्तर कोंकण और गुजरात में आंधी के साथ तेज बारिश होगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post