नई दिल्ली। सोमवार सुबह दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में भीषण आग लग गई। दमकल की 28 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेगजीन की चार मंजिला फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया। आग को बुझाते वक्त तीन दमकल कर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि आग रात 12 बजे के आसपास लगी थी। आग की वजह से बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिर गया। सुबह 7 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी आस पास के मकान भी इसकी जद में आ गए। बगल के कई मकान भी इस आग की चपेट में आ गए। आग की लपटों की वजह से आस पास का महौल दमघोंटू हो गया।
हादसे में घायल बचावकर्मियों को तत्काल नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अब बचावकर्मियों की हालत स्थिर है। कई घंटों तक चले दमकल विभाग के ऑपरेशन के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है । भीषण आग में बचावकर्मियों के अलावा किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post