गाज़ियाबाद। महानगर के लोनी क्षेत्र स्थित भारत सिटी के पीछे जावली के जंगल में लोगों द्वारा ई-कचरा लाकर डंप किया और जलाया जाता है। जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों सहित समूचे शहरवासियों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी शिव वर्मा, आदित्य मिश्रा, दिलीप चौहान ने एसडीएम सौम्या पाण्डेय से लिखित शिकायत की।
एसडीएम द्वारा लोगों की शिकायत पर पिछले दिनों आकर औचक निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने वहां कचरे का ढेर पाया। जिसके बाद उन्होंने उस स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगवाने व सीसीटीवी लगवाने का आश्वासन दिया। साथ ही एसडीएम द्वारा लोगों को यह चेतावनी दी कि उक्त स्थान यदि कोई ई-कचरा फेंकता या जलाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जल्द ही यहाँ सीसीटीवी भी लगाए जाएँगे ताकि कचरा फेंकने व जलाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post