गाज़ियाबाद। महानगर की हवा शुक्रवार को भी काफी खराब रही। प्रशासन के सारे इंतजाम नाकाम साबित हो रहे हैं। अधिकारी सिर्फ एडवाइजरी जारी कर रहे हैं। अभी तक स्कूलों की छुट्टी को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
बता दें कि बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को शहर के प्रदूषण मीटर में चार अंक की बढ़ोतरी के साथ यह 482 पर पहुंच गया। वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक नौ अंकों के सुधार के साथ 410 पर रिकॉर्ड किया गया। एनसीआर के अन्य ज्यादातर शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार आंका गया। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में शुक्रवार को यानि आज भी प्रदूषण स्तर में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post