गाज़ियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में पिछले 9 सालों से वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट “जेनरो-19” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चला। इसकी स्थापना के बाद से, यह दिल्ली-एनसीआर के आसपास छात्रों के बीच एक बहुत प्रतिष्ठित कार्यक्रम हो गया है।
इस कार्यक्रम में तकनीकी, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। पहले दिन 14 अक्टूबर के लिए विशेष आकर्षण अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक ‘‘एक मामूली आदमी’’ का मंचन किया गया व यूथ संसद, गायन और नृत्य ईवेंट, वाद-विवाद, रोबो युद्ध आदि जैसे कई कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन हुआ।
तकनीकी कार्यक्रम में कोडिंग के 30 घंटे से अधिक समय के साथ हैकेथाॅन और हैक्टेक जैसे कठोर
कोडिंग प्रोग्राम में छात्रों ने भाग लिया। दूसरे दिन फैशन शो, ग्रुप डांस, अस्तित्व बैंड, बाइक स्टंट व डी.जे. कार्निवोर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतिम दिन “जेनेरो-19” में स्टैंड-अप काॅमेडी युवा हिट विजय यादव और प्रसिद्ध बाॅलीवुड गायक जस्सी गिल व बब्बल राय द्वारा लाइव कंसर्ट का अयोजन किया गया।
जेनीरो प्रसिद्ध इंटर काॅलेज, टेक्नो-सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। काॅलेज अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, प्रबंधन राजश्री गोयल, निदेशक प्रो0 शैलेष तिवारी एवं अन्य विभागों के अध्यक्षों ने “जेनेरो-19” में आयोजित कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
छात्रों में कार्तिके सिंह, कुनाल त्यागी, प्रियांशु त्यागी एवं पूरी जेनरो-19 टीम का भरपूर सहयोग रहा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post