गाजियाबाद। डासना स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर पर मंगलवार को औषधि विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। यहाँ के मेडिकल स्टोरों द्वारा दर्द, हाई एंटीबायोटिक व खुजली की नकली दवाओं समेत निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर तथा एक्सपायर दवाओं के बचेने की शिकायत मेरठ मंडल के सहायक आयुक्त वीरेंद्र कुमार को मिली थी।
जिस पर विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान आठ दवाओं के नमूने जाँच के लिए भेजे गए हैं। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जाँच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीँ, छापेमारी की जानकारी मिलते ही आसपास के मेडिकल स्टोरों पर हड़कम्प मच गया। स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर पूरन चन्द व अनुरोध कुमार ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
Discussion about this post