नई दिल्ली। दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में स्थित एक होटल में किशोर निशानेबाज की मौत का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय निशानेबाज का नाम प्रियांशु है। प्रियांशु को होटल के बाथरूम से निकाल कर अस्पताल में गंभीर हालत में ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियांशु अपने 5-6 अन्य युवा निशानेबाजों के साथ नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने देहरादून से दिल्ली आया था। इस सिलसिले में पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक प्रियांशु के टीम कोच मैनेजर अमर सिंह की शिकायत पर दर्ज केस दर्ज कर लिया गया है। प्रियांशु के पिता झारखंड में शिक्षक हैं। प्रियांशु मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। प्रियांशु की मौत के बाद सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कोच अमर सिंह ने दिल्ली पुलिस को बताया कि मैं नौ अक्टूबर को देहरादून (उत्तराखंड) से टीम लेकर दिल्ली पहुंचा था। 17 अक्टूबर को प्रियांशु को तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था। दिल्ली में टीम को एक होटल में ठहराया गया था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रियांशु होटल के चौथे माले पर स्थित कमरे में रुका था। नहाने के लिए वो दूसरे तल पर स्थित एक कमरे के बाथरूम में गया, वहीं उसे गीजर से करंट लग गया। उसकी चीख सुनकर होटल कर्मचारी और प्रियांशु के साथी किसी तरह बाथरूम में पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सरिता विहार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस को प्रियांशु के कोच और टीम मैनेजर अमर सिंह ने बताया कि प्रियांशु 2018 में त्रिवेंद्रम (केरल) में आयोजित एयर राइफल वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही सोमवार को प्रियांशु का भाई भी दिल्ली पहुंच गया। उसने पुलिस से होटल के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। भाई के मुताबिक प्रियांशु की मौत होटल प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post