गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हिण्डन नदी की सफाई पिछले कई दिनों से जारी है। वहीं, मोहन नगर जोन के प्रभारी एस.के. गौतम ने औचक निरीक्षण कर सफाई का जायजा लिया। उन्होंने सफाई कार्य में लगे निगमकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके बीच काफी वक्त गुजारा। गौरतलब है कि आगामी 27 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार होने के चलते शहर को साफ सुथरा रखने के लिए निगम की टीमें अलग-अलग हिस्सों में जुटी हुई हैं। ऐसे में हिण्डन नदी की सफाई और भी महत्त्वपूर्ण हो जाती है।
सफाई करवाने में संजीदगी से जुटे एस.के. गौतम लगातार स्थित का जायजा लेते रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी सूरत में आगामी 20 अक्टूबर तक हिण्डन नदी व घाटों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, एसीएम सतेन्द्र कुमार सिंह ने सफाई कार्यों को देखते हुए कहा कि जल्द ही साफ-सुथरा हिण्डन घाट नगरवासियों को सौपने में हमें खुशी होगी। इस दौरान हिंडन घाट के स्पेशल मजिस्ट्रेट एसीएम सतेन्द्र कुमार सिंह, मोहन नगर जोन के प्रभारी एसके गौतम, अधिशासी अभियन्ता देसराज सिंह सहित काफी तादाद संख्या में निगमकर्मी मौजूद रहे।
Discussion about this post