नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। आप्टे के बेटे वामन आप्टे ने पीटीआई को बताया कि पूर्व ओपनर ने सुबह छह बजकर नौ मिनट पर आखिरी सांस ली। वह 86 साल के थे और 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे। माधव आप्टे ने भारत की और से 7 टेस्ट मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है।
माधव आप्टे एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने 1953 में वेस्टइंडीज दौरे में 460 रन बनाए थे। तब उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में (64, 52, 64, 9, 0, नाबाद 163 , 30, 30, 15, 33 रन) 51.11 की औसत से 460 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। उनका उच्चतम स्कोर 163 रहा।
भारतीय टेस्ट ओपनर के तौर पर सर्वाधिक औसत
(करियर में कम से कम 500 रन)
56.75 – विजय मर्चेंट
50.29 – सुनील गावस्कर
50.14 – वीरेंद्र सहवाग
49.27 – माधव आप्टे
44.04 – रवि शास्त्री
माधव आप्टे ने 7 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में 49.27 की औसत से 542 रन बनाए। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 38.79 की औसत से 3336 (6 शतक, 16 अर्धशतक) रन बनाए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post