लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा जारी है। इसी बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब पार्टी के कई युवा नेता केंद्र सरकार के कदम का समर्थन कर रहे हैं।
राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, “सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान का उल्लंघन किया। सरकार ने राष्ट्रीय एकीकरण तोड़ा है. जम्मू कश्मीर के चुने हुए प्रतिनिधियों को कैद किया गया। देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं। सत्ता के दुरुपयोग से देश की सुरक्षा को खतरा है।”
इससे पहले, लोकसभा में बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। इस पर कानून बनाने का संसद को पूरा अधिकार है। कांग्रेस के राज में अनुच्छेद 370 पर दो बार संशोधन हुआ। अमित शाह ने यह भी कहा कि वह जब भी जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो उसमें पीओके भी शामिल होता है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने जिंतेद्र सिंह ने चर्चा के दौरान कहा, “आखिर कांग्रेस आर्टिकल 370 को हटाने का विरोध क्यों कर रही है। हम तो कांग्रेस के एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहे हैं।”
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post