सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव की वीरांगना और उसके वकील की हालत छठे दिन भी जस की तस बनी हुई है। युवती अब भी वेंटीलेटर पर है जबकि उसके वकील पर से वेंटीलेटर को हटा लिया गया है। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवती की हालत स्थिर बनी हुई है। वीरांगना के वकील की हालत में थोड़ा सुधार को देखते हुए उन पर से वेंटीलेटर को पूरी तरह से हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद दोनों का मुफ्त इलाज हो रहा है, फिलहाल युवती वेंटीलेटर पर हैं।
इससे पहले शनिवार सुबह सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंची थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CBI की हलचल बढ़ गई। इससे पहले केजीएमयू के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा, ‘युवती की कई हड्डियां टूटी हैं, साथ ही उसके सीने में भी चोट है। उसकी हालत में मामूली सुधार हुआ है लेकिन अभी इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता।’
इस बीच खबर है कि युवती की हालत पहले जैसी है। डॉक्टरों की टीम लगातार 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है और अभी भी वो वेंटीलेटर पर है। डॉक्टर ने बताया कि घायल वकील महेंद्र सिंह को बीते गुरुवार को भी दिन में कुछ देर के लिए वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया था। इस दौरान उनकी तबियत स्थिर रही। बाद में फिर उन्हें वेंटीलेटर पर कर दिया गया. डॉ. तिवारी से जब पूछा गया कि क्या बेहतर इलाज के लिये युवती को एयर लिफ्ट कर कहीं बाहर ले जाने की संभावना है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली वीरांगना अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। उसकी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में युवती की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वो खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों का लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में घायल दोनों लोगों (युवती और उसके वकील) के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post