भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी की चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में बहुत हल्की बारिश का अनुमान लगया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून के बाद पहली बार किसी हफ्ते में मानसून की बारिश सामान्य रही है। 10 जुलाई के हफ्ते में भारत में सामान्य से 28 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
जानिये, मौसम को लेकर जारी किये जाने वाले अलर्ट के बारे में-
मौसम विभाग के अनुसार, जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी से नुकसान होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है। वहीं, मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहता है। यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है। जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है। इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post