मोदीनगर के गदाना निवासी एक किसान आगामी सोमवार (15 जुलाई) से तहसील परिसर में आमरण अनशन करेगा। किसान मनोज नेहरा ने मेरठ मंडलायुक्त के नाम एक ज्ञापन दिया है।
इसमें किसान ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि सिंचाई की सरकारी नाली और माइनर पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। उसने माइनर की पटरी को काटकर उसे खेतों में मिला लिया गया है। इससे उसके खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पंहुच पाता और फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है। लगातार फसल बर्बाद होने से किसान को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। इससे बच्चों के भविष्य पर संकट पैदा हो गया है।
समस्या के समाधान के लिए वह अधिकारियों से अनेकों बार गुहार लगा चुका है, लेकिन उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। न्याय की मांग करते हुए किसान ने आगामी सोमवार से तहसील परिसर में आमरण अनशन करने की घोषणा की।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post