1. कोचिंग संचालक के घर में चोरी: 15 लाख का नुकसान मोदीनगर की हरमुखपुरी कॉलोनी में स्थित कोचिंग संचालक अंकित जिंदल के घर चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया। घर बंद था, और इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपये नकद और 11 तोले सोने-चांदी के गहने उड़ा लिए। खास बात यह रही कि चोर ताला भी साथ ले गए! पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। अंकित को आगामी तारीख में कोर्ट में पांच लाख जमा करने थे, ऐसे में यह चोरी उनकी आर्थिक स्थिति पर भी भारी पड़ सकती है।
2. दोस्ती नहीं की तो मिली जान से मारने की धमकी नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने एक मनचले के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि गौरव नामक युवक रोजाना उसका पीछा करता है, दोस्ती का दबाव बनाता है और विरोध करने पर हत्या की धमकी देता है। मामला अब थाने में दर्ज हो चुका है और पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
3. दहेज में मांगे 25 लाख और कार, रिश्ता टूटा महिला पुलिसकर्मी ने बेटी के मंगेतर और उसके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही दीपक कुमार, जो बरेली में तैनात है, ने शादी से पहले 25 लाख रुपये और कार की डिमांड की। रिश्ता तोड़ने से पहले गोदभराई और रिंग सेरेमनी भी हो चुकी थी। अब कविनगर थाने में आरोपी के खिलाफ दहेज अधिनियम में मुकदमा दर्ज है।
4. फार्म हाउस के नाम पर 67 लाख की ठगी, विभाग भी चकराया नोएडा सेक्टर-151 में फार्म हाउस की बिक्री के नाम पर दिल्ली के दो भाइयों ने गाजियाबाद के 10 लोगों को ठगी का शिकार बना डाला। यमुना खादर में होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी और आरोपियों ने पैसा भी नहीं लौटाया। अब पीड़ितों की शिकायत पर कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में राजस्व विभाग तक चौंक गया है कि इतनी चतुराई से जालसाजी कैसे की गई।
Discussion about this post