जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की नापाक कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जांबाज़ जवानों ने नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जाँबाज़ जेसीओ सब-कर्नल कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त किया।
गोलीबारी में शहादत, सेना ने दिखाई बहादुरी मामला अखनूर सेक्टर के केरी भट्ठल इलाके का है, जहाँ बीते दिन सेना के गश्ती दल ने संदिग्ध हलचल महसूस की। आतंकियों ने घने जंगलों और मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने उन्हें देख लिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
इस गोलीबारी में सब-कर्नल कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सब-कर्नल कुलदीप चंद पंजाब के निवासी थे और लंबे समय से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
व्हाइट नाइट कोर ने दी श्रद्धांजलि भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शहीद जेसीओ को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में लिखा गया, “हम सब-कर्नल कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। राष्ट्र उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा। इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं।”
पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। जब तक अंतिम पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक समूह इलाके में अभी भी छिपा हो सकता है।
दो दिन पहले हुई थी फ्लैग मीटिंग यह घटना उस समय सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पुंछ जिले में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी। बैठक का उद्देश्य नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखना और सीमा प्रबंधन को लेकर चर्चा करना था।
गौरतलब है कि फरवरी में इसी क्षेत्र में एक आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
संघर्ष विराम की सच्चाई हालांकि दोनों देशों के बीच 2021 में संघर्ष विराम समझौता हुआ था, लेकिन इसके बावजूद सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं और गोलीबारी लगातार हो रही हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि किसी भी आतंकी गतिविधि का करारा जवाब दिया जाएगा।
Discussion about this post