केकेआर ने सीएसके को आठ विकेट से शिकस्त, धोनी बोले– ‘गहन चिंतन की जरूरत’

आईपीएल 2025 में शुक्रवार का दिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेलते हुए, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। यह सीएसके की लगातार पांचवीं हार रही और चेपॉक में पहली बार लगातार तीसरी शिकस्त।
नरेन ने मचाई धूम – बल्ले और गेंद दोनों से चमके
कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे सुनील नरेन, जिन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए और फिर महज 18 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इन दोनों भूमिकाओं में कमाल दिखाकर “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।
सीएसके की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की शुरुआत से लेकर अंत तक स्थिति खराब रही। टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 103 रन ही बना सकी। बल्लेबाजों की नाकामी, खराब शॉट सिलेक्शन और केकेआर की अनुशासित गेंदबाजी के सामने टीम पूरी तरह बिखर गई।
धोनी का साफ संदेश – खुद की स्टाइल में खेलें, नकल नहीं
मैच के बाद धोनी ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई और बल्लेबाजों को आत्मचिंतन की सलाह दी। उन्होंने कहा:
“हमें गहन चिंतन की जरूरत है। कई बार इस सीजन में चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। जरूरी है कि खिलाड़ी हालात को पढ़ें और अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान दें। किसी और की नकल करने से बचें। हमारे पास अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं, बस उन्हें अपने शॉट्स पर भरोसा करना होगा।”
धोनी ने यह भी कहा कि पावरप्ले में 60 रन बनाने की कोशिश करने से दबाव बढ़ता है। बेहतर होगा कि साझेदारी बनाई जाए और बीच के ओवरों में रन गति बढ़ाई जाए।
रहाणे की रणनीति ने बदली बाजी
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि टीम पहले सिर्फ दो अंक हासिल करने पर ध्यान दे रही थी, लेकिन छह ओवर के बाद योजना बदली और नेट रन रेट बेहतर करने के लिए मैच को जल्दी खत्म करने का फैसला लिया।
“मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विकेट उम्मीद से ज्यादा धीमा था, लेकिन हमने खुद को जल्दी ढाल लिया। पिछले मैच की करीबी हार से हमने सीखा और आज हमने वह सबकुछ लागू किया।”
सीएसके के सामने अब क्या?
लगातार पांचवीं हार के बाद सीएसके के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल होती जा रही है। टीम को न केवल प्रदर्शन में सुधार करना होगा, बल्कि आत्मविश्वास भी वापस लाना होगा। धोनी के अनुभव और नेतृत्व में टीम अब कितना जल्दी वापसी कर पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
मुख्य बिंदु
सीएसके ने 9 विकेट पर 103 रन बनाए।
केकेआर ने 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
नरेन – 3 विकेट और 44 रन, प्लेयर ऑफ द मैच।
सीएसके की चेपॉक में तीसरी लगातार हार।
धोनी ने बल्लेबाजों को दी आत्मनिरीक्षण की सलाह।
Exit mobile version