आईपीएल 2025: दिल्ली ने बेंगलुरु को चटाई धूल, लगातार चौथी जीत दर्ज की

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके ही गढ़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को कायम रखा। केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की नाबाद शतकीय साझेदारी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल इतिहास में एक नई मिसाल भी कायम कर दी।
RCB की तेज शुरुआत पर ब्रेक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम को फिल सॉल्ट ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज तीन ओवरों में टीम को 50 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, एक गलतफहमी ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। रन लेने के प्रयास में विराट कोहली की कॉल पर वह क्रीज तक नहीं पहुंच सके और विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार फुर्ती दिखाकर उन्हें रनआउट कर दिया। सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
इसके बाद विराट कोहली (22), देवदत्त पडिक्कल (1), लिविंगस्टोन (4), जितेश शर्मा (3) और क्रुणाल पांड्या (18) सस्ते में लौट गए। हालांकि, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 163 तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
दिल्ली की शुरुआत रही कमजोर, लेकिन अंत ऐतिहासिक
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 58 रन के भीतर टीम अपने चार अहम विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और हालात पूरी तरह पलट दिए।
दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की। केएल राहुल ने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 93 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 38* रनों का योगदान दिया जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
दिल्ली के नाम नया रिकॉर्ड
राहुल और स्टब्स की ये साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स के इतिहास की सबसे बड़ी पांचवीं विकेट की साझेदारी बन गई है। उन्होंने जेपी डुमिनी और रॉस टेलर की 2014 में बनी 110 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।
पॉइंट्स टेबल में उछाल और RCB की निराशा
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की और अब उनके आठ अंक हो गए हैं। उनका नेट रन रेट +1.278 हो गया है। वहीं, RCB को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
इसके साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह उनकी 45वीं हार रही, जो किसी एक टीम की एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा हार है।
Exit mobile version