अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ गुजरात की टीम अब अंक तालिका में आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं, राजस्थान को इस सीजन में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
साई सुदर्शन की तूफानी पारी ने रखा जीत का आधार टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भले ही कप्तान शुभमन गिल (2 रन) के जल्दी आउट होने से झटका खाई, लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाल लिया। 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने पहले जोस बटलर (36 रन) के साथ 80 रनों की साझेदारी की, फिर शाहरुख खान (36 रन) के साथ 62 रन जोड़े।
गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। रदरफोर्ड (7), राशिद खान (12), राहुल तेवतिया (12 नाबाद) और अरशद खान (0 नाबाद) ने अंत में उपयोगी योगदान दिया।
राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
राजस्थान की बल्लेबाजी रही फीकी 218 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद नीतीश राणा भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, कप्तान संजू सैमसन (41 रन) और रियान पराग (26 रन) ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके।
राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पारी शिमरन हेटमायर ने खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अंततः राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।
गुजरात की गेंदबाजी में भी दिखा दम गुजरात की गेंदबाजी इस मुकाबले में बेहद प्रभावशाली रही। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की रीढ़ तोड़ी। वहीं, राशिद खान और साई किशोर ने दो-दो विकेट चटकाए। सिराज, अरशद खान और खेजरोलिया को एक-एक सफलता मिली।
अंकतालिका में गुजरात की बादशाहत इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई और पांच मैचों में चौथी जीत के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन संतुलन और संयोजन दिखाया है, चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी।
राजस्थान को करनी होगी रणनीति में बदलाव तीन हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए यह समय आत्ममंथन का है। शुरुआत से ही बल्लेबाजी क्रम अस्थिर नजर आ रहा है और गेंदबाजों की लय भी टूटी हुई है। उन्हें अगले मैचों के लिए रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा।
Discussion about this post