1. टीएनएम अकादमी ने दिखाई बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की दमदार झलक एचएलएम मैदान पर खेले गए हरबंस लाल मिगलानी टूर्नामेंट में टीएनएम अकादमी ने केएसडी अकादमी को 41 रन से शिकस्त दी। श्लोक शर्मा ने शानदार 81 रन की पारी खेली, जबकि शांतनु सिंह ने गेंद और बल्ले दोनों से जलवा दिखाते हुए चार विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
2. 20 करोड़ की अवैध प्लॉटिंग पर निगम का बुलडोजर चला नगर निगम की भूमि पर बहरामपुर में अवैध प्लॉटिंग चल रही थी। 5500 वर्गमीटर की इस जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ आंकी गई। महापौर सुनीता दयाल के निर्देश पर नगर निगम ने इस जमीन को कब्जे से मुक्त कराया और पूरी अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी।
3. ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा: 696 चालान, 414 जब्त गाजियाबाद मंडल में चलाए जा रहे विशेष अभियान में 1 से 9 अप्रैल के बीच बिना लाइसेंस, बीमा और नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई करते हुए 414 रिक्शे जब्त किए गए और 696 का चालान किया गया। यह सघन अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
4. जनता की जीत: आबादी और धर्मस्थलों के पास खुली शराब की दुकानें हुईं बंद कौशांबी, वसुंधरा और बंथला में आबादी के बीच और धार्मिक स्थलों के पास खोली गई शराब की दुकानों को जनता के विरोध के चलते आखिरकार बंद कराना पड़ा। सड़कों पर उतरी भीड़ और जनभावना के दबाव ने प्रशासन को झुकने पर मजबूर कर दिया।
Discussion about this post