1. महिलाओं के स्वास्थ्य की ओर कदम – सेवा भारती का सराहनीय प्रयास सेवा भारती महानगर गाजियाबाद ने महिलाओं और छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की। राजनगर एक्सटेंशन स्थित स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में आयोजित फ्री सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और इससे जुड़ी जागरूकता पर जानकारी दी गई। इस प्रयास का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद तबकों की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना था।
2. शराब दुकानों के विरोध में व्यापारियों का मोर्चा गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के निवासियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शराब की नई दुकानों के आवंटन का विरोध जताया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इन दुकानों को हटाया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों की मौजूदगी से सामाजिक माहौल पर असर पड़ता है।
3. लोनी में फर्नीचर कंपनी में लगी आग, बड़ा हादसा टला लोनी की खन्ना नगर कॉलोनी स्थित एक फर्नीचर कंपनी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया, हालांकि कीमती सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।
4. छात्रों के विरोध के बाद FITJEE सेंटर फिर खुलेंगे दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में FITJEE के कई शिक्षण केंद्रों के अचानक बंद होने से छात्रों में नाराजगी फैल गई थी। अब संस्थान ने 15 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेज और 15 मई से क्लासरूम प्रोग्राम दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। छात्रों के हित में उठाया गया यह कदम शिक्षा क्षेत्र में राहत की खबर लेकर आया है।
Discussion about this post