1. साहिबाबाद मंडी में चला बुलडोज़र, पुलिस ने की लाठीचार्ज साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में एक बार फिर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया। लिंक रोड थाना क्षेत्र में सोमवार को बुलडोज़र चलाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां बरसाईं और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई। स्थानीय व्यापारियों में इसे लेकर नाराजगी देखने को मिली।
2. तापमान 40 डिग्री के करीब, भीषण गर्मी से परेशान हुए लोग अप्रैल की शुरुआत में ही गाजियाबाद में पारा 40 डिग्री सेल्सियस छूने के करीब पहुंच गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ गिरावट आई है, जिससे प्रदूषण में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन गर्म हवाएं परेशान कर रही हैं।
3. शराबियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 536 गिरफ्तार शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया। तीनों पुलिस जोनों में तीन घंटे चले विशेष अभियान में कुल 536 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी का मौके पर मेडिकल परीक्षण कर चालान किया गया। यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि पार्क, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग शराब का सेवन कर रहे हैं।
4. पासपोर्ट सेवा केंद्र में सर्वर डाउन, लोगों ने मचाया हंगामा गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित साइट-4 पासपोर्ट सेवा केंद्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सर्वर अचानक डाउन हो गया। पासपोर्ट आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के लिए आए लोग घंटों इंतजार करते रहे। बाद में आक्रोशित होकर लोगों ने हंगामा किया, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अधिकारियों ने सर्वर समस्या को तकनीकी बताया और कहा कि दोबारा सत्यापन के लिए नई तिथि दी जाएगी।
Discussion about this post