मुंबई इंडियंस को मात देकर आरसीबी ने तोड़ी 10 साल की चुप्पी, हार्दिक ने बताई हार की वजह

आईपीएल 2025 का सोमवार एक ऐतिहासिक शाम बन गया, जब वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को उनके ही घर में 12 रनों से शिकस्त दी। यह जीत सिर्फ एक मुकाबले की नहीं थी, बल्कि 2015 के बाद पहली बार मुंबई को मात देने की एक बड़ी उपलब्धि थी। विराट कोहली और रजत पाटीदार की धमाकेदार पारियों के साथ-साथ गेंदबाजों के जुझारूपन ने इस मुकाबले को खास बना दिया।
221 रनों का विशाल स्कोर और RCB की रणनीति
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली (67 रन) और रजत पाटीदार (64 रन) की तूफानी पारियों के दम पर 5 विकेट पर 221 रन बनाए। यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई, और RCB ने इसका भरपूर फायदा उठाया। जवाब में, मुंबई इंडियंस की टीम तिलक वर्मा (56 रन) और हार्दिक पांड्या (42 रन) की आतिशी पारियों के बावजूद 209 रन ही बना सकी।
हार्दिक ने बताई हार की वजह, तोड़ा तिलक वर्मा पर हुए विवाद का मौन
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि तिलक वर्मा को पिछले मैच में रिटायर्ड आउट करना पूरी तरह से रणनीतिक फैसला था, जिसे कोच महेला जयवर्धने ने लिया था। हार्दिक ने बताया, “तिलक की अंगुली में तेज गेंद लगी थी। ऐसे में हमने सोचा कि एक फ्रेश बल्लेबाज जाकर टीम को बेहतर स्थिति में ला सकता है। आज तिलक ने दिखा दिया कि वो कितने दमदार खिलाड़ी हैं।”
नमन धीर की बल्लेबाजी क्रम में अदला-बदली पर दी सफाई
जब कप्तान हार्दिक से पूछा गया कि नमन धीर को नंबर तीन की बजाय लोअर ऑर्डर में क्यों भेजा गया, उन्होंने कहा, “पिछले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, इसलिए नमन को ऊपर भेजना पड़ा। लेकिन असल में वह हमारी लोअर मिडल ऑर्डर की ताकत हैं। आज जब रोहित लौटे, तो हमने संतुलन बनाए रखा।”
बुमराह की वापसी और आत्मविश्वास की बात
बुमराह की गेंदबाजी को लेकर हार्दिक ने कहा, “बुमराह जैसी क्लास के गेंदबाज को टीम में पाकर गर्व होता है। वह मैच बदल सकते हैं। हम उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे के मैचों में वो हमें जीत दिलाएं।”
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया श्रेय
जीत के बाद RCB कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने दबाव में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो काबिल-ए-तारीफ है। यह प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पूरी गेंदबाजी यूनिट का है। खासतौर पर क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में जो कमाल दिखाया, वह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।”
क्रुणाल पांड्या का अंतिम ओवर: मुंबई के लिए बना ‘विनिंग ब्लॉक’
RCB की जीत में क्रुणाल पांड्या का अंतिम ओवर सोने पर सुहागा रहा, जहां उन्होंने तीन विकेट झटककर मुंबई की उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया। उनके इस प्रदर्शन ने टीम की जीत को पक्का कर दिया और उन्हें RCB के हीरो के रूप में स्थापित किया।
एक रोमांचक मुकाबला और रणनीतियों की भिड़ंत
वानखेड़े की इस रात में ना सिर्फ रन बरसे, बल्कि कप्तानी, रणनीति और जज्बे की असली परीक्षा भी देखने को मिली। हार्दिक की टीम भले ही हार गई, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि वो मुश्किल हालात में भी अपने खिलाड़ियों के पीछे खड़े रहते हैं। वहीं, RCB ने एक दशक पुरानी हार का बदला लेकर अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया।
Exit mobile version