हर कोना, हर खबर – गाजियाबाद समाचार

1. NCR में गर्मी का सितम शुरू: अप्रैल में ही पसीने छुड़ाने लगी धूप
गाजियाबाद समेत पूरे NCR में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। सुबह का तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं दिन में यह 39 डिग्री तक जाने की संभावना जताई जा रही है। अप्रैल के पहले ही सप्ताह में रात का पारा भी 20 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में लू और भी ज्यादा परेशान करेगी।
2. प्रेम विवाह बना दर्दनाक अंत: पति ने पत्नी को गंगनहर में फेंका, बच्चा भी गायब
मोदीनगर के अबूपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाले पति-पत्नी के रिश्ते में दरार इस कदर बढ़ी कि पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटकर गंगनहर की पटरी पर फेंक दिया। महिला घायल अवस्था में मिली, जबकि दंपत्ति का बच्चा लापता है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
3. रेलवे ट्रैक पर जिंदगी से हारता इंसान, पुलिस बनी मसीहा
मसूरी थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। वह अध्यात्मिक नगर रेलवे हाल्ट के पास ट्रैक पर लेट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते उसकी जान बचा ली। ये घटना एक बार फिर बताती है कि मानसिक तनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
4. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अस्पताल में बवाल: मरीज की पिटाई से भड़के परिजन
जहां एक ओर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा था, वहीं गाजियाबाद के एक अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों द्वारा मरीज की पिटाई का मामला सामने आया। घटना के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं अस्पताल प्रशासन भी कार्रवाई की बात कह रहा है।
Exit mobile version