1. एनएच-9 पर स्कॉर्पियो का आतंक – चार कारें, दो बाइकें चकनाचूर! रविवार को गाजियाबाद के एनएच-9 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कॉर्पियो चालक ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ाते हुए चार कारों और दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। विजयनगर इलाके में स्कॉर्पियो को किसी तरह रोका गया, जहां भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी भाग निकले। मौके पर भारी जाम लग गया जिसे पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद काबू में लिया। अब पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।
2. रामनवमी पर श्रीराम की जयकारों से गूंजा गाजियाबाद रामनवमी के पावन अवसर पर गाजियाबाद में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई यह यात्रा शालीमार गार्डन से शुरू हुई, जिसमें रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। जय श्रीराम के नारों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया।
3. महिला से चेन स्नैचिंग, स्कूटी से गिरकर हुई घायल – वायरल हुआ वीडियो एक महिला की चेन लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला की बहन ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली, जिससे वह स्कूटी से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के चेहरे, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4. ट्राइन टावर्स की लिफ्ट बनी खतरे की सवारी – 24 घंटे में दो बार फंसे लोग इंदिरापुरम स्थित ट्राइन टावर्स सोसायटी में लिफ्ट खराबी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार रात को एमडी-2 टावर की लिफ्ट में छह लोग, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे, करीब 15 मिनट तक फंसे रहे। इस घटना के कुछ ही घंटों बाद रविवार सुबह फिर दूसरी लिफ्ट में पांच लोग कैद हो गए। निवासी प्रशासन से लिफ्ट सिस्टम की जल्द मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
Discussion about this post