गुजरात टाइटंस की दमदार जीत: शुभमन गिल ने सिराज व गेंदबाज़ों को बताया असली हीरो

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और इसी कड़ी में खेले गए 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे कप्तान शुभमन गिल और घरेलू मैदान पर शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद सिराज।
गेंदबाज़ों ने बदला मैच का रुख
हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 152 रन ही बना सकी। गुजरात के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासतौर पर मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में ही ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स की कमर तोड़ दी। सिराज ने अपने 4 ओवर में महज़ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
उनका साथ दिया प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने, जिन्होंने दो-दो विकेट लेकर हैदराबाद की पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया।
वॉशिंगटन सुंदर की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 60) ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाला। वहीं, गुजरात की ओर से डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने सबको चौंकाते हुए शानदार 49 रन की पारी खेली। बल्ले से उनका यह योगदान गुजरात की जीत में निर्णायक साबित हुआ।
गिल और सुंदर के बीच अहम साझेदारी ने गुजरात की जीत को आसान बना दिया। दोनों ने मिलकर रणनीति बनाई और धीरे-धीरे गेम को खत्म किया।
गिल का बयान: “गेंदबाज़ ही मैच जिताते हैं”
मैच के बाद शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
 “गेंदबाज़ ही असली गेम चेंजर होते हैं, खासकर इस फॉर्मेट में। टी20 में भले ही बल्लेबाज़ी की बातें ज्यादा होती हैं, लेकिन जीत गेंदबाज़ों की बदौलत मिलती है। हमारी फ्रेंचाइज़ी भी गेंदबाज़ों को पूरी अहमियत देती है।”
गिल ने वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वे पहले ही खेलने के लिए तैयार थे।
 “मुंबई के खिलाफ मैच में भी वो काफी करीब थे खेलने के। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन आज उन्होंने मौका मिलते ही अपनी काबिलियत साबित कर दी।”
लगातार चौथी हार से परेशान हैदराबाद
जहां गुजरात टाइटंस इस जीत से पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ रही है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लगातार चौथी हार साबित हुई। टीम की बल्लेबाज़ी लगातार लड़खड़ा रही है और उन्हें जल्द ही अपनी रणनीति पर काम करना होगा।
गेंद और बल्ले दोनों से चमके टाइटंस
गुजरात टाइटंस की इस जीत ने साफ दिखा दिया कि मैच जीतने के लिए सिर्फ बड़े शॉट नहीं, बल्कि संतुलित गेंदबाज़ी और स्मार्ट बल्लेबाज़ी की जरूरत होती है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का संतुलन बेहतरीन नज़र आ रहा है, और सिराज जैसे खिलाड़ियों की ऊर्जा टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
Exit mobile version