1. वर्दी की आड़ में वसूली, होमगार्ड समेत दो गिरफ्तार गाजियाबाद में निवाड़ी पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक होमगार्ड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कविनगर थाने में तैनात होमगार्ड मुकेश गिरी, पुलिस वर्दी पहनकर चालकों से वसूली करता था। तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
2. तेज गर्मी से राहत की तैयारी, अस्पताल में बना कोल्ड रूम गाजियाबाद में अप्रैल की शुरुआत से ही लू और तेज धूप से लोग बेहाल हैं। सुबह से लेकर शाम तक तपती धूप से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। इंसानों के साथ-साथ जानवर और पौधे भी गर्मी से त्रस्त हैं। हालात को देखते हुए जिला एमएमजी अस्पताल में विशेष कोल्ड रूम तैयार किया गया है ताकि लू के मरीजों को तुरंत राहत दी जा सके।
3. RTO अधिकारी बनकर करता था ऑनलाइन ठगी, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के आशीष शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी RTO अधिकारी बताकर ऑनलाइन चालान के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुराने वाहन पंजीकरण डेटा का इस्तेमाल कर वह पीड़ितों को फोन करता और उनसे जुर्माना वसूलता था। एक व्यक्ति से उसने ₹12,500 ठगे। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन और बैंक किट बरामद किए हैं। जांच जारी है।
4. कुत्तों का कहर: महिला इंजीनियर पर हमला, 20 जगहों पर काटा राजनगर एक्सटेंशन की KDP Grand Savanna सोसायटी में पांच आवारा कुत्तों ने महिला इंजीनियर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। महिला के पैरों में 20 से ज्यादा जगहों पर काटने के निशान हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी है। घटना के बाद सोसायटी के 100 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सोमवार को सोसायटी के निवासी थाने में शिकायत देंगे।
Discussion about this post