रुद्रप्रयाग चारधामों में प्रमुख केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर इस बार विशेष तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन नौ कंपनियों द्वारा किया जाएगा, जिनकी बुकिंग 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। हेलीकॉप्टर सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से संचालित होंगी। इसके लिए किराया भी तय कर दिया गया है –
गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का किराया ₹8,532, फाटा से ₹6,062, सिरसी से ₹6,060 निर्धारित किया गया है। यूकाडा के एसीईओ दयानंद सरस्वती ने यह जानकारी दी।
यात्रा मार्ग पर जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां
प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, संचार, परिवहन और आवासीय सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वरिष्ठ आईएएस युगल किशोर पंत को सौंपी गई मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
इस बार यात्रा की तैयारियों की निगरानी के लिए वरिष्ठ आईएएस एवं सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सचिव पंत ने शुक्रवार को ऊखीमठ पहुंचकर यात्रा मार्ग की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और सड़क मार्ग की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
स्थानीय संगठनों व धार्मिक संस्थाओं से किया संवाद
सचिव पंत ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी), केदार सभा, हक-हकूकधारियों और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि सचिव ने ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल के दर्शन भी किए और शीतकालीन पूजा व्यवस्था की जानकारी ली।
तीर्थयात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने का प्रयास
इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारीगण शिवशंकर लिंग, टी. गंगाधर लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, कुलदीप धर्म्वाण, मंदिर समिति के कर्मचारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर तीर्थयात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और भव्य बनाने के लिए प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए।
Discussion about this post