आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी के दौरान 10-12 रन ज्यादा दे दिए, जो अंत में निर्णायक साबित हुए।
हार्दिक ने कहा, “हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो हमने गेंदबाजी करते हुए 10-12 रन ज्यादा खर्च कर दिए। आखिर में हम उतने ही अंतर से हारे।”
हार्दिक की गेंदबाजी चमकी, लेकिन जीत नहीं दिला सके
भले ही मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर टी20 करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने लखनऊ के मध्यक्रम को झकझोरते हुए एडेन मार्करम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (2), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (0) को पवेलियन भेजा।
इस शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बोले, “मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास बहुत विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करता हूं और बल्लेबाजों को गलतियां करने पर मजबूर करता हूं।”
बल्लेबाजी में चूकी मुंबई की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके। आखिरी ओवरों में दबाव बढ़ा और टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर केवल 191 रन ही बना सकी।
हार्दिक ने टीम की बल्लेबाजी पर चिंता जताते हुए कहा, “एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम पिछड़ गए। मैं किसी एक खिलाड़ी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, ये पूरी टीम की जिम्मेदारी है। मैं बतौर कप्तान इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का बड़ा फैसला
इस मैच में सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया। तिलक 23 गेंदों में 25 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे और जब टीम को सात गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी, तब उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया।
इस फैसले पर हार्दिक ने सफाई देते हुए कहा, “हमें उस वक्त बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन तिलक ऐसा नहीं कर पा रहा था। कभी-कभी ऐसा दिन आता है जब आप पूरी कोशिश करते हैं लेकिन कुछ नहीं होता। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है, मैं चीजों को सरल रखना पसंद करता हूं।”
लखनऊ की दमदार बल्लेबाजी
इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों की मदद से 203 रन बनाए। मार्श ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, वहीं मार्करम ने मध्यक्रम को संभालते हुए शानदार 53 रन जोड़े।
लखनऊ के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में सटीक गेंदबाजी की और मुंबई को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
Discussion about this post