थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री प्रसर्ट जंतररुआंगटों और उनके शीर्ष अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके साथ ही प्रवासी भारतीयों के बीच भी अपने प्रधानमंत्री को देखने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
प्रवासी भारतीयों में जोश और उल्लास
बैंकॉक में भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के जोरदार नारे लगाए और उनके स्वागत में ‘वंदे मातरम’ व ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष किए। जैसे ही पीएम मोदी होटल पहुंचे, वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा लहराकर अपनी खुशी जाहिर की। कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री से हाथ मिलाकर अपना आभार प्रकट किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गरबा का आकर्षण
पीएम मोदी के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। इनमें विशेष रूप से गुजरात का प्रसिद्ध गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा, थाईलैंड की समृद्ध संस्कृति और भारत की पुरातन परंपराओं के संगम को भी इस मौके पर प्रस्तुत किया गया।
थाई रामायण ‘रामकियेन’ की विशेष प्रस्तुति
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में थाईलैंड के पारंपरिक ‘रामकियेन’ नृत्य नाटक का भी मंचन किया गया, जिसे थाईलैंड का ‘रामायण’ संस्करण माना जाता है। इस नृत्य में भारतीय भरतनाट्यम और थाई शास्त्रीय नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस प्रस्तुति में भाग लेने वाले कलाकारों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे भारतीय प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के समक्ष अपनी परंपरा को प्रस्तुत कर सके।
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
अपने आगमन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बैंकॉक पहुंच गया हूं। आगामी आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने तथा भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग के बंधन को मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।”
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भागीदारी
प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को बैंकॉक में आयोजित होने वाले 6वें बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन बंगाल की खाड़ी क्षेत्रीय सहयोग पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत और थाईलैंड सहित दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देश भाग ले रहे हैं।
आगामी विदेश दौरा
प्रधानमंत्री मोदी की यह थाईलैंड की तीसरी यात्रा है। इस दौरे के बाद वे श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। यह दौरा भारत और इन देशों के बीच कूटनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
बैंकॉक में पीएम मोदी का यह स्वागत न केवल भारतीय समुदाय के प्रेम और समर्थन को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि भारत और थाईलैंड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध कितने गहरे और सुदृढ़ हैं।
Discussion about this post