वाराणसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 11 से 13 अप्रैल के बीच संभावित आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। मुख्यमंत्री मेंहदीगंज में तय जनसभा स्थल का मुआयना करेंगे और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकार्पण एवं शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची को अंतिम रूप देंगे। साथ ही, जमीनी हकीकत का भी निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री दोपहर 1:15 बजे प्रयागराज से राजातालाब के मेंहदीगंज हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह कार से प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंचकर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
दोपहर 2:30 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और 2500 करोड़ रुपये की 25 से अधिक विकास परियोजनाओं पर चर्चा होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।
रामजानकी मंदिर में शिला पूजन कार्यक्रम
बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे कश्मीरीगंज स्थित रामजानकी मंदिर में आयोजित शिला पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
विकास परियोजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान कुछ प्रमुख विकास परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी देख सकते हैं। इसके तहत वे उन स्थलों का निरीक्षण करेंगे जहां पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
शाम 6 बजे मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो। इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाएगा।
इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे मोबाइल फोन का उपयोग केवल आपात स्थिति में ही करें।
प्रधानमंत्री करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान एक नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मानसिक अस्पताल का निरीक्षण किया और जर्जर वार्ड को गिराने का आदेश दिया। पीडब्ल्यूडी को फिलहाल मेडिकल कॉलेज के लिए 150 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने मानसिक अस्पताल के निदेशक डॉ. सीपी मल्ल और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काशी में विकास परियोजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। उनके दौरे से न केवल आगामी योजनाओं पर तेजी से काम होने की संभावना बढ़ेगी, बल्कि वाराणसी के विकास को एक नई गति मिलेगी।
Discussion about this post