1. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन, 507 गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ तीन घंटे का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में कार्रवाई करते हुए 507 लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया गया। यह अभियान शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया गया था।
2. जातीय बंटवारे को मिटाने संघ का प्रयास, CM योगी ने की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हर सनातनी के लिए गौरव का विषय है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या दर्शाती है कि सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था और मजबूत हुई है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सराहना करते हुए कहा कि संघ जातिगत बंटवारे को मिटाकर सनातनी समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
3. खराद मशीन से पिस्टल बनाने वाला इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने खराद मशीन से पिस्टल बनाने वाले गैंगस्टर शाह फहद को गिरफ्तार कर लिया है। डासना निवासी शाह फहद मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री रखने के बावजूद अवैध हथियारों का निर्माण करता था। मधुबन बापूधाम थाने से वांछित इस अपराधी पर 25,000 रुपये का इनाम था। वह पिछले 21 महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
4. मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लोनी में मंडोला सहित छह गांवों के किसानों ने मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर आवास विकास परिषद कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। किसानों की मांग थी कि गाजियाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें मुलाकात का मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसान नेता नीरज त्यागी ने बताया कि वर्ष 2016 से किसान अपनी जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
Discussion about this post