1. साइबर ठगी में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह रीयल-11 गेमिंग ऐप के पेमेंट गेटवे को हैक कर ठगी करता था। इनके खातों में 25 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। पुलिस ने उनके पास से चेक बुक, पासबुक, एटीएम, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी देशराज (54), उसका बेटा आकाश (19) और उसके दोस्त अभिषेक कुमार (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2. गाजियाबाद में बनेंगी चार मॉडल सड़कें, जाम से मिलेगी राहत गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में सीएम ग्रिड योजना के तहत चार मॉडल सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 248 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, फुटपाथ बनाए जाएंगे, बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे और हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग और सुशीला नैयर मार्ग से शिप्रा मॉल तक की सड़कें इस योजना के तहत विकसित होंगी।
3. ट्यूबवेल के हौद में गिरने से मासूम की मौत साहिबाबाद के राजापुर में चार साल की सोनम की ट्यूबवेल के हौद में गिरकर मौत हो गई। बच्ची के परिजन उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला बुधवार देर रात सामने आया जब दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सोनम के पिता परविंदर मजदूरी करते हैं और पिछले एक साल से राजापुर में किराए पर रह रहे थे। घटना के समय बच्ची खेल रही थी, तभी हादसा हो गया।
4. फ्लाईओवर से गिरी कार, गर्भवती महिला और दो बच्चे घायल गाजियाबाद के कलक्ट्रेट रोड पर एक बेकाबू कार आरडीसी फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़कर रेलवे लाइन किनारे झोपड़ियों पर जा गिरी। इस हादसे में झोपड़ी में सो रही 33 वर्षीय मधु और उनके दो बच्चे शिवम व कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए। नौ माह की गर्भवती मधु की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार चार युवक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और जांच जारी है।
Discussion about this post