1. सीएचसी और पीएचसी के ओपीडी समय में बदलाव गाजियाबाद: बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ओपीडी का समय बदल दिया गया है। अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी, जो पहले सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक थी। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी समय पर पहुंचकर मरीजों की देखभाल सुनिश्चित करें। साथ ही, लू या गर्मी से प्रभावित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर किया जाए। जिले में 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 107 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 14 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सक्रिय हैं।
2. पश्चिम यूपी में भाजपा की मजबूती पर मंथन, संघ-भाजपा बैठक में पहुंचे सीएम योगी गाजियाबाद: आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी से अपनी रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने और जाट वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए संघ और भाजपा की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लग सकती है।
3. NCR में मौसम ने बदला मिजाज, 6 दिन बाद मिली तेज़ हवाओं से राहत गाजियाबाद: पिछले छह दिनों से NCR में चल रही तेज़ हवाओं से बुधवार को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा तक सामान्य बनी रहेगी। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
4. लोनी में युवक पर हमला, चाकू मारकर किया घायल गाजियाबाद: लोनी के रूप नगर कॉलोनी में एक युवक पर घर में घुसकर हमला किया गया। पीड़ित यामीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे नासिर का मोहल्ले के टीपू और उसके भांजों से विवाद हो गया था। इसी को लेकर सोमवार रात टीपू अपने दोनों भांजों के साथ उनके घर में घुस आया और उनके दूसरे बेटे नाजिम के साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर नाजिम और बीच-बचाव करने आए उनके रिश्तेदार आदिल के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने नाजिम पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
गाजियाबाद से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए हमारे साथ बने रहें।
Discussion about this post