1. गाजियाबाद में RSS और बीजेपी की बड़ी बैठक, CM योगी और मोहन भागवत हो सकते हैं शामिल गाजियाबाद में आज भाजपा और आरएसएस की समन्वय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे, वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने की भी संभावना है। बैठक को लेकर भाजपा और संघ पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है।
2. गाजियाबाद पुलिस का एक्शन: अवैध ई-रिक्शा पर चला डंडा, 20 जब्त, 40 का चालान शासन के निर्देश पर गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पहले ही दिन लालकुआं, मेरठ रोड तिराहा, पुराना बस अड्डा, चौधरी मोड़ और वसुंधरा में कार्रवाई करते हुए 20 ई-रिक्शा जब्त किए गए और 40 वाहनों का चालान किया गया।
3. ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने किए महामाया देवी के दर्शन प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर में नवरात्र मेले के दौरान ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू दर्शन करने पहुंचीं। मंदिर के महंत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी पूजा कराई। मीराबाई ने देश की तरक्की और सुख-शांति की कामना की। उनके कोच विजय शर्मा मोदीनगर के रहने वाले हैं और वह अक्सर उनसे मिलने गाजियाबाद आती हैं।
4. सड़क हादसा: ईद मिलन से लौटते समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत गाजियाबाद के पसौंडा निवासी समीर (23) अपने बहनोई और मामा के साथ पिलखुआ से ईद मिलन कर लौट रहे थे। देर रात हापुड़ रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद असंतुलित होकर गिर गई। हादसे में समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बहनोई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह थीं गाजियाबाद की बड़ी खबरें, बने रहें हमारे साथ ताजा अपडेट्स के लिए!
Discussion about this post