1. पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, गोली लगने से घायल गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना मोरटी इलाके में दोपहर 3 बजे हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जांच में सामने आया कि उसने बीती रात एक महिला से चेन लूटी थी। पुलिस ने बदमाश से बाइक और हथियार भी बरामद किए हैं।
2. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे: दो कंपनियां ब्लैकलिस्ट, टोल टैक्स में बढ़ोतरी एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर दो कंपनियों को एक साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है और उन पर 40 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे की खराब हालत पर नाराजगी जताई थी। इसके अलावा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में भी आज से बढ़ोतरी कर दी गई है।
3. कार सवार युवक पर जानलेवा हमला मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपले के पास कार सवार युवक आयुष स्वराज पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आयुष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से पांच नामजद हैं।
4. किसान के घर से 8 लाख के गहने और नकदी चोरी मुरादनगर के काकड़ा गांव में रविवार रात चोरों ने किसान के घर से 60 हजार रुपये नकद और आठ लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। वारदात के वक्त परिवार के लोग घर में सो रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गाजियाबाद से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें!
Discussion about this post