1. गाजियाबाद में मौसम में हल्का बदलाव, रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ा गाजियाबाद और एनसीआर में बीते तीन दिनों से चलीं तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार रात भी सर्द हवाओं का असर रहा, मगर आज रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की गर्माहट लौट सकती है। हालांकि, लोनी की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है।
2. हाउस टैक्स जमा करने का आखिरी मौका, 1 अप्रैल से लगेगा भारी जुर्माना गाजियाबाद नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया। सभी जोनल कार्यालय खोले गए और 11 स्थानों पर शिविर लगाए गए, जिससे रिकॉर्ड 11.48 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अंतिम समय में नागरिकों से अपील की है कि वे आज ही बकाया टैक्स जमा कर दें, अन्यथा 1 अप्रैल से अतिरिक्त जुर्माना लगेगा।
3. गाजियाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई ईद, बाजारों में रही रौनक ईद के मौके पर गाजियाबाद के बाजारों में देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। केला भट्टा स्थित नई बस्ती बाजार और लोनी क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई और लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से हर जगह शांति और सौहार्द बना रहा।
4. हिंडन हवाई अड्डे से अब भुवनेश्वर के लिए भी सीधी उड़ान गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से भुवनेश्वर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। रविवार को पहली उड़ान में चेन्नई से 123 यात्री हिंडन पहुंचे और यहां से 134 यात्रियों ने भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी। दोपहर 2:20 बजे भुवनेश्वर से वापसी की फ्लाइट आई, जिसमें 155 यात्री हिंडन पहुंचे और यहां से चेन्नई के लिए रवाना हुए। भुवनेश्वर अब हिंडन हवाई अड्डे से जुड़ने वाला 12वां शहर बन गया है, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
गाजियाबाद की हर हलचल से जुड़े रहने के लिए हमारे साथ बने रहें!
Discussion about this post