1. गाजियाबाद में पुलिस का फ्लैग मार्च, 135 गाड़ियों के साथ दिया शांति का संदेश त्योहारों के मद्देनज़र गाजियाबाद पुलिस ने नगर जोन में बड़े पैमाने पर फ्लैग मार्च किया। 135 पुलिस वाहनों के काफिले ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
2. गाजियाबाद बना टीबी का हॉटस्पॉट, 100 दिनों में 6562 नए मरीज गाजियाबाद जिले में टीबी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 100 दिनों में 6562 नए मरीज सामने आए। मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बागपत में भी स्थिति चिंताजनक है। जानें कैसे बचें इस गंभीर बीमारी से।
3. पूजा के दीये से घर में आग, सारा सामान जलकर राख मुरादनगर की सहबिस्वा कॉलोनी में नवरात्र की पूजा के दौरान जलाए गए दीये से आग लग गई। घर के सभी सदस्य बाहर थे, पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।
4. यूपी में रामकथा पर विवाद! गाजियाबाद विधायक का बड़ा बयान भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को जवाब भेजते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने जानबूझकर दंगा भड़काने की कोशिश की और रामकथा आयोजन में बाधा डाली। मामला तूल पकड़ सकता है।
Discussion about this post