गाजियाबाद की ताज़ा हलचल: शहर की बड़ी ख़बरों पर एक नज़र

1. बायलर विस्फोट में दर्दनाक हादसा, दीवारों पर चिपके शवों के टुकड़े
गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र के दतेड़ी गांव में एक रबर फैक्ट्री में भीषण बायलर विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह करीब 5:50 बजे हुए इस हादसे में कई मजदूरों की जान चली गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि शवों के टुकड़े दीवारों पर चिपक गए। मृतक अजय के पिता का कहना है कि अगर बेटे का सिर बच जाता, तो वह उसे दवा से बचा सकते थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
2. लुटेरों को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली
गाजियाबाद में महिलाओं से मोबाइल और पर्स लूटने वाले गैंग पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। तड़के 3 बजे हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाश भी हिरासत में ले लिए गए। यह गैंग शाम ढलते ही महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट करता था। एक सप्ताह पहले ट्रॉनिका सिटी में भी इसी गिरोह ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
3. मोबाइल लूट का नया तरीका: बीमार मां का बहाना बनाकर ठगा युवक
गाजियाबाद के मोदीनगर में मोबाइल लूट की अनोखी घटना सामने आई है। गोविंदपुरी कॉलोनी में सेना की तैयारी कर रहे आकाश नामक युवक को दो बाइक सवार बदमाशों ने मदद के बहाने लूट लिया। बदमाशों ने कहा कि उनकी मां बीमार हैं और उनका फोन डिस्चार्ज हो गया है, इसलिए वे कॉल करना चाहते हैं। जैसे ही आकाश ने मोबाइल दिया, दोनों बदमाश फोन लेकर फरार हो गए।
4. फर्जी हाई कमिश्नर का साथी गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने खुद को हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी सुविधाएं लेने वाले आरोपी के सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कृष्ण शेखर राणा पहले ही पुलिस की गिरफ्त में था, और अब उसके साथी गुरप्रीत को भी कौशांबी क्षेत्र से पकड़ा गया है। गुरप्रीत दिल्ली के एक सरकारी विभाग में डिस्पैच राइडर था। पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े की गहन जांच कर रही है।
Exit mobile version