गाजियाबाद की ताजा सुर्खियाँ: आग, प्रदूषण, विरोध व सजा

1. ट्रांसपोर्टर के गोदाम में भीषण आग
गाजियाबाद के शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास माता ट्रांसपोर्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में कपड़े और मोबिल ऑयल जैसी ज्वलनशील सामग्रियां होने के कारण आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही गाजियाबाद फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। आग की गंभीरता को देखते हुए साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशन से भी दमकल की 7 गाड़ियां बुलाई गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
2. देश का सबसे प्रदूषित शहर बना लोनी
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को यहाँ का एक्यूआई 391 दर्ज किया गया, जो पूरे देश के 238 शहरों में सबसे ज्यादा था। हालांकि गुरुवार की तुलना में इसमें 47 अंकों की कमी आई, फिर भी हवा में जहर घुला हुआ है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
3. महाराणा सांगा पर टिप्पणी से गुस्साए क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन
मोदीनगर में क्षत्रिय समाज ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सांसद द्वारा महाराणा सांगा पर कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में समाज के लोगों ने तहसील में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने उनकी संसद सदस्यता रद्द करने और गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यह बयान झूठा, अपमानजनक और राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का अपमान है।
4. अपहरण और हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास
गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में वर्ष 2016 में युवक अरुणपाल की हत्या के दोषी नीरज और सौरभ को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों ने अरुणपाल का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव नाले में फेंक दिया था। कोर्ट ने गवाहों और सबूतों के आधार पर फैसला सुनाया, जबकि दो अन्य आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। दोषियों पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है।
गाजियाबाद से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version