नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NCRTC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती डिप्लोमा और डिग्री धारकों के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NCRTC की आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी, जबकि कंप्यूटर आधारित परीक्षा मई 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 72 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 16 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 16 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 3 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1 पद
प्रोग्राम एसोसिएट – 4 पद
असिस्टेंट एचआर – 3 पद
असिस्टेंट कॉरपोरेट हॉस्पिटैलिटी – 1 पद
जूनियर मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल) – 18 पद
जूनियर मेंटेनर (मैकेनिकल) – 10 पद
योग्यता एवं आयु सीमा
पदानुसार अभ्यर्थी ने तीन वर्षीय डिप्लोमा, आईटीआई, बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीबीए, बीबीएम, बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट अथवा ITI (NCVT/SCVT) पास होना चाहिए।
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जाएं।
होमपेज पर करियर सेक्शन में भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
NEW REGISTRATION पर जाकर मांगी गई जानकारी भरें।
आवेदन फॉर्म में सही जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और जल्द से जल्द आवेदन करें!
Discussion about this post