1. गाजियाबाद में सूखी नदी किनारे मिला विशाल अजगर गाजियाबाद में लगातार दूसरी बार अजगर दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूखी नदी के किनारे अजगर को देख स्थानीय लोग वीडियो बनाते रहे और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
2. सराफा दुकान में चोरी करने वाला पूर्व शिक्षक मुठभेड़ में गिरफ्तार इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर-10 सी में स्थित अंबे ज्वेलर्स से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकित सक्सेना उर्फ बबलू, जो पूर्व में शिक्षक रह चुका है, ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हिंडन बैराज के पास हुई मुठभेड़ में उसे गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अब उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
3. लोनी बॉर्डर पर युवक से 6.5 लाख की लूट गुरुवार शाम को दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्कूटी सवार युवक से 6.5 लाख रुपये लूट लिए। युवक बैंक से कैश निकालकर घर जा रहा था, तभी लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखाकर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4. पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला मोदीनगर के जगतपुरी कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने मिलकर रवि नाम के युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल रवि को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Discussion about this post